Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

26/11 हमले में शहीद मुंबई पुलिस कर्मचारी तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक: महाराष्ट्र सरकार

26/11 हमले में शहीद मुंबई पुलिस कर्मचारी तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक: महाराष्ट्र सरकार
X

महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मुंबई पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) तुकाराम ओंबले के सम्मान में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है। यह स्मारक उनके जन्मस्थान, सतारा जिले के केदंबे गांव में बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 13.46 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 2.70 करोड़ रुपये (20%) 28 मार्च 2025 को जारी कर दिए गए। यह निर्णय ग्रामीण विकास विभाग के एक सरकारी आदेश के तहत लिया गया, जिसमें 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रावधान भी शामिल है।

तुकाराम ओंबले ने 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान गिरगांव चौपाटी पर आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में असाधारण वीरता दिखाई थी। निहत्थे होने के बावजूद, उन्होंने कसाब की AK-47 राइफल को पकड़ लिया और अपने शरीर पर 40 से अधिक गोलियां झेलते हुए भी उसे पकड़े रखा, जिससे पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर सकी। इस बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र, भारत का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार, प्रदान किया गया था। यह स्मारक उनकी शहादत और देशभक्ति का प्रतीक होगा।

Next Story
Share it