Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

45 दिन, 66 करोड़ लोग और एक भी अपराध नहीं… महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बोले CM योगी

45 दिन, 66 करोड़ लोग और एक भी अपराध नहीं… महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बोले CM योगी
X

उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सत्र को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है. डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी आचरण और आदर्श का पालन करता है. राम, कृष्ण और शंकर जबतक भारत के आदर्श हैं तब तक इस देश का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. आज इन तीन देव देवताओं पर समाजवादी पार्टी की कोई आस्था नहीं है. कुंभ एक ऐसा आयोजन था जहां, आधा अमेरिका से ज्यादा आबादी पहुंची थी. सभी प्रमुख समाचारों ने इसकी सराहना की.

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सच्चा समाजवादी धन से दूर रहता है, लेकिन एसपी आस्था से खिलवाड़ कर रही है. समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों से दूर हो गई है. अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है. समाजवादी पार्टी भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करती है. आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है, लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं? हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. 45 दिनों के महाकुंभ ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है.

विदेशी मीडिया में भी कुंभ की तारीफ

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के 45 दिन के आयोजन ने भारत के विरासत और विकास की अनुपम छाप को देखा है. 100 से अधिक देशों के लोग आए, कुंभ एक ऐसा आयोजन था जहां अमेरिका से ज्यादा आबादी पहुंची थी. विदेशी मीडिया में भी कुंभ की तारीफ की गई. सभी प्रमुख समाचारों ने इसकी सराहना की.

अगर टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल होतो सुरक्षा दी जा सकती है. पूरी दुनिया में भारत के मैनेजमेंट की क्षमता का लोहा माना है. आयोजन कितना सफल था, चमत्कार से कम नहीं था. महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए, इसमें आधी आबादी महिलाओं की थी. एक भी अपहरण, छेड़खानी और लूटपाट की घटना नहीं हुई. 66 करोड़ लोग आए और खुशी पूर्वक लौट पाए, बहुत लोग नहीं आ पाएं, बहुत लोगों को साधन नहीं मिल पाए, उनको अफसोस है.

संभल पर क्या बोले सीएम योगी?

संभल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 56 साल के बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक हुआ, हमने वही कहा जो हमारा है. वह हमें मिलना चाहिए. सच कड़वा होता है. आपने उपचुनाव की चर्चा की, आपके यहां तो शिवपाल जी इसके एक्सपर्ट हैं, वो जानते हैं चुनाव कैसे जीता जाता है. 2027 में एसपी की करारी हार होगी. आपने लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है.

Next Story
Share it