Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

89वीं शिव जयंती महोत्सव (शिव भोलेनाथ की बारात) बहुत ही धूम- धाम से निकाली गई

89वीं शिव जयंती महोत्सव (शिव भोलेनाथ की बारात) बहुत ही धूम- धाम से निकाली गई
X


बलदेव:(तुलसीराम)/प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बलदेव के "प्रभु प्रिय धाम" में 89 वीं महाशिवरात्रि का कार्यक्रम पूरे बलदेव नगर में मुख्य बाजारों से होते हुए बैंड बाजों के साथ निकाली गई "शिव भोलेनाथ की बारात"। जिसमें राधे-कृष्ण की झांकी, शिव-शंकर ,हनुमान जी की झांकी और "शिव ध्वज" हाथ में लिए "भारत माता" की छवि बहुत ही आकर्षणमय रही।"कलश" और हाथों में शिवभोलनाथ का "झंडा" लिए हुए श्वेत वस्त्रधारिणी ब्रह्माकुमार-ब्रह्माकुमारी भाई - बहनें और गाँव -गाँव से नगर से आए सभी प्रभु प्रेमी माताएं, बहनें, भाई, बच्चे भी शिव के प्रेम में मगन होकर झूमते हुए नजर आ रहे थे।बलदेव थाना कोतवाली "त्रिलोकी भाई S.O. ने शिवभोलनाथ का "पूजन" करके आनंद की अनुभूति की।स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी जी ने उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की।"प्रभु प्रिय धाम रीडा" से आरम्भ हुई ये शोभा यात्रा (भोलेबाबा की बारात)जिसका नगर के प्रभु प्रेमियों ने जगह - जगह भव्य स्वागत,पूजन भी किया। उसके बाद स्टेज प्रोग्राम हुआ जिसमें अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम आरम्भ किया।

सादाबाद से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना दीदी ने बताया कि आज संसार में चारों तरफ बुराइयां बढ़ती जा रही हैं आज इस कलियुगी दुनियां में "अज्ञान रूपी अंधकार" छाया हुआ है,हर "मनुष्यात्मा" आज दुःखी है, उस परमात्मा को पुकार रही हैं कि "हे प्रभु" हमें दुखों से छुड़ाओ मुक्त करो,शांति ,सुख,दो।

अपने बच्चों की ये पुकार सुनकर प्रभु इस धरा पर "ब्रह्मा के तन" में अवतरित होकर इस "पतित भ्रष्टाचारी दुनियां को सतयुगी श्रेष्ठचारी दुनियां" बनाने के लिए आ चुके हैं।

"रेवाड़ी" से आई ब्रह्माकुमारी कमलेश दीदी जी ने शिवरात्रि पर हम उपवास क्यों रखते हैं, "शिव" पर अक,धतूरा,बेल,पत्तर सिंघाड़ा आदि क्यों चढ़ाते हैं ये रहस्य स्पष्ट किया।सभी ने शिव का ध्वजारोहण करते हुए ध्वज के नीचे बुराइयों को छोड़ने की और अच्छाइयों को धारण करने की प्रतिज्ञा की।

शिवबाबा को "भोग" स्वीकार कराया गया।सभी ने "केक" भी कटिंग किया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी और साथी रेनू बहन ने सभी का शब्दों के माध्यम से स्वागत करते हुए सभी का धन्यवाद किया।सभी को प्रसाद वितरण कराया गया। इस मौके पर बी के किशोर,मधुबन, गिर्राज, सुमित,राजकुमार,अमन,विजय,जुगेंद्र, जगदीश,हरिखयाल, संजय गर्ग,कन्हैया,छैलबिहारी, केदारी, चोदान सिंह, ओमकार,ईश्वर, मिथलेश बहन,सुमन,जानकी,रेखा, कृष्णा,मोहिनी,कुसुम, गुड्डी,रजनी, जगबीरी,सावित्री, मुस्कान,प्रीति,मीरा, लोगश्री आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it