AAP और कांग्रेस पर बरसीं बसपा प्रमुख मायावती, पंजाब में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर को बताया शर्मनाक
![AAP और कांग्रेस पर बरसीं बसपा प्रमुख मायावती, पंजाब में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर को बताया शर्मनाक AAP और कांग्रेस पर बरसीं बसपा प्रमुख मायावती, पंजाब में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर को बताया शर्मनाक](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/27/531999-312f7e9f-5e62-4e42-9484-2658526446b1.webp)
लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर पंजाब में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को आम आदमी पार्टी के लिए शर्मनाक बताया है।
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस की संविधान दिवस रैली को राजनीतिक छल बताया। मायावती ने दिल्ली चुनाव में मतदाताओं से इन दोनों दलों व भाजपा से सावधान रहने की अपील भी की है।
डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को ताेड़ने की कोशिश
रविवार को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त करने और आग लगाने का प्रयास किया था। घटना को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पांच पोस्ट कीं।
आप की सरकार को बताया शर्मनाक
पोस्ट में मायावती ने लिखा कि आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही से गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता की प्रतिमा का अनादर हुआ है। यह आप और उसकी सरकार के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कांग्रेस को लेकर मायावती ने लिखा कि बाबा साहेब का हर प्रकार का अनादर-अपमान, भारत रत्न न देकर उनका तिरस्कार करना और उनके अनुयायियों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल व छलावा है।
बीएसपी को वोट देने की अपील
कांग्रेस के लिए यह चुनावी स्वार्थ है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब अभी दिल्ली में विधानसभा का आम चुनाव चल रहा है तो वहां के मतदाता आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के भी दोगले चाल-चरित्र से सावधान रहकर अपनी आंबेडकरवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को ही वोट दें।
5 फरवरी को एक चरण में होगा आम चुनाव
इससे पहले मायावती ने दिल्ली विधानसभा को लेकर कहा था, आम चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
लोकतंत्र की रीढ़ है चुनाव
चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।