Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BHU: कार्डियो एक्सपर्ट प्रो. सिद्धार्थ लखोटिया ने दिया इस्तीफा, बीएचयू को बताया दबंगों का सिंडिकेट

BHU: कार्डियो एक्सपर्ट प्रो. सिद्धार्थ लखोटिया ने दिया इस्तीफा, बीएचयू को बताया दबंगों का सिंडिकेट
X

बीएचयू में सीटीवीएस विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ लखोटिया ने बुधवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार को मेल किया है, हालांकि अभी स्वीकार नहीं हुआ है। आरोप है कि पत्नी भी अस्पताल के वातावरण से परेशान थीं, जिसके चलते छोड़कर चली गईं। प्रो. सिद्धार्थ लखोटिया ने कहा कि मुझे मेरे परिवार की सुरक्षा और सुकून प्राथमिकता हैं। हमको मानसिक शांति चाहिए। यहां नहीं रहना है।

प्रो. लखोटिया ने लगाया ये आरोप

प्रो. लखोटिया अगले तीन महीने नोटिस पर रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल पूरी तरह से दबंगों का सिंडिकेट बन गया है। अब तक देश विदेश के 14 अस्पतालों में काम किया, लेकिन कहीं भी इतनी राजनीति और भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने अपने ही कार्डियोथोरेसिक विभाग के दो प्रोफेसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया।

मुझे बीएचयू का दीमक बोला जा रहा

कहा कि मुझे बीएचयू का दीमक बोला जा रहा है। 15 साल से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। छह महीने पहले पिटवाया गया। मरीज के साथ आ रहे थे, तो 25 लड़कों ने रात के डेढ़ बजे अटैक किया गया था। बिड़ला हॉस्टल के बाहर खूब पीटा गया। किसी तरह से जान बचा कर भागा।

Next Story
Share it