Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BJP ने 26 जिलाध्यक्ष रिपीट किये, 25 OBC, 39 नेता जनरल कैटेगरी से

BJP ने 26 जिलाध्यक्ष रिपीट किये, 25 OBC, 39 नेता जनरल कैटेगरी से
X

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सांगठनिक बदलाव करते हुए 70 जिला इकाईयों के अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं. इस संदर्भ में चुनाव प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है. इस संगठन पर्व में 162459 बूथ में से 142000 से अधिक बूथ पर चुनाव हुए. उन्होंने बताया कि 1548 मंडल के चुनाव हुए हैं अभी तक, अभी 63 मंडल में चुनाव हो रहा है. अभी नए दो चुनाव हुए जिसमें सीतापुर से राजेश शुक्ला, ललितपुर - हरीश चंद्र प्रजापति को जिलाध्यक्ष चुना गया है.

पांडेय ने कहा कि समाज के सभी वर्ग को स्थान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी जारी हुई सूची में 70 में ओबीसी से 25, अनुसूचित 6, 5 महिलाएं, सामान्य वर्ग के 39 लोग हैं. वहीं 26 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया गया है.

इन जिलों में ये बने जिला अध्यक्ष

भाजपा ने जिन 70 लोगों को अभी जिम्मेदारी दी है वह है गौतमबुद्ध नगर से अभिषेक शर्मा, नोएडा महानगर से महेश चौहान, रामपुर से हरीश गंगवार, मुरादाबाद जिला से आकाश पाल, मुरादाबाद महानगर से गिरीश मंडुला, बिजनौर से भूपेन्द्र सिंह चौहान 'बॉबी', सहारनपुर महानगर से शीतल विष्णोई, मुज़फ़्फ़रनगर- सुधीर सैनी, मेरठ महानगर से विवेक रस्तोगी, ग़ाज़ियाबाद जिला से चैनपाल सिंह, ग़ाज़ियाबाद महानगर से मयंक गोयल, संभल से हरेंद्र चौधरी, बुलन्दशहर से विकास चौहान, कानपुर महानगर उत्तर से अनिल दीक्षित, कानपुर महानगर दक्षिण से शिवराम सिंह चौहान, कानपुर देहात से रेणुका सचान, कानपुर ग्रामीण से उपेन्द्र नाथ पासवान, इटावा से अरुण कुमार गुप्ता "अन्नू", कन्नौज से वीर कुमार सिंह भदौरिया, फ़र्रुखाबाद से फतेहचंद वर्मा, औरैया से सर्वेश कठेरिया झाँसी ज़िला से प्रदीप पटेल, बांदा से कल्लू राजपूत जिलाध्यक्ष बने हैं.

वहीं महोबा से मोहनलाल कुशवाहा, चित्रकूट से महेन्द्र कोटार्य, लखनऊ ज़िला से विजय मौर्य, लखनऊ महानगर से आनंद द्विवेदी, रायबरेली से बुद्धिलाल पासी, हरदोई से अजीत सिंह 'बब्बन', बलरामपुर से रवि मिश्रा, बहराइच से ब्रजेश पांडेय, गोंडा से अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती से मिश्री लाल वर्मा, उन्नाव से अनुराग अवस्थी, वाराणसी महानगर से प्रदीप अग्रहरि, ग़ाज़ीपुर से ओमप्रकाश राय, प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव, भदोही से दीपक मिश्रा, मछलीशहर से डा अजय कुमार सिंह, सुल्तानपुर से सुशील त्रिपाठी, अमेठी से सुधांशु शुक्ला, प्रयागराज गंगापार से निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुनापार से राजेश शुक्ला को जिम्मेदारी मिली है.

इसके अलावा प्रयागराज महानगर से संजय गुप्ता, सोनभद्र से नन्दलाल गुप्ता, गोरखपुर ज़िला से जनार्दन तिवारी, गोरखपुर महानगर से देवेश श्रीवास्तव, आज़मगढ़ से ध्रुव कुमार सिंह, लालगंज से विनोद राजभर, संत कबीरनगर से नीतू सिंह, महाराजगंज से अशोक उर्फ़ संजय पांडेय, मऊ से रामाश्रय मौर्य, कुशीनगर से दुर्गेश राय, बस्ती से विवेकानंद मिश्रा, बलिया से संजय मिश्रा, आगरा ज़िला श्री प्रशांत पौनिया, आगरा महानगर से राजकुमार गुप्ता, मथुरा ज़िला से निर्भय पांडेय, मथुरा महानगर से हरिशंकर राजू यादव, फ़िरोज़ाबाद महानगर से सतीश दिवाकर, मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत, कासगंज से नीरज शर्मा, बरेली जिला से सोमपाल शर्मा, बरेली महानगर से अधीर सक्सेना, आँवला से आदेश प्रताप सिंह, शाहजहांपुर ज़िला से कृष्ण चंद मिश्रा, शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता, बदायूँ से राजीव कुमार गुप्ता , सीतापुर से राजेश शुक्ला और ललितपुर से हरीश चंद्र प्रजापति को बनाया गया है.

26 जिलों में रिपीट हुए जिलाध्यक्ष

26 जिले ऐसे भी हैं जहां जिला अध्यक्ष रिपीट हुए हैं. ये जिले प्रतापगढ़ ,कानपुर दक्षिण , भदोही, मुरादाबाद ,बुलंदशहर, महराजगंज, बस्ती, लखनऊ महानगर,सोनभद्र, कन्नौज,हरदोई , बहराइच, रायबरेली समेत 13 अन्य जिले हैं.

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी

पिछली बार की अपेक्षा इस बार महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. पिछली बार 98 में से कुल चार और 70 में 3 महिला अध्यक्ष थी, वही अभी जारी हुई 70 की सूची में पांच महिला जिला अध्यक्ष बनाई गई है. इनमें कानपुर देहात से रेणुका सचान, प्रयागराज गंगा पार से निर्मला पासवान,संत कबीर नगर से नीतू सिंह, मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत और शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता को जिम्मेदारी मिली है. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी रहे महेंद्र नाथ पांडे कहते हैं कि आने वाले दिनों में हम महिलाओं को और भागीदारी देंगे और बची हुई सूची में भी महिलाओं के नाम होंगे.

जातिगत समीकरण का भी रखा गया ख्याल

अभी तक जारी हुई सूची में भाजपा ने जातियों का भी खासा ध्यान रखा है 70 जिला अध्यक्षों में पिछड़े वर्ग के 25 जिला अध्य्क्ष, अनुसूचित जाती से जुड़े हुए 6 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है वही , सामान्य वर्ग से जुड़े हुए 39 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है जिसमे 19 ब्राह्मण हैं.आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी की इस सूची के बाद अब इसी महीने प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव हो जाएगा.

Next Story
Share it