Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

KGMU में मजार के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पुलिस-डॉक्टरों पर पथराव; कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद

KGMU में मजार के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पुलिस-डॉक्टरों पर पथराव; कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद
X

लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शनिवार की सुबह बड़ा बवाल हो गया। अस्पताल परिसर के अंदर बनी मजार के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान चिकित्सकों की टीम और पुलिस पर पथराव किया गया। सूचना जब अन्य चिकित्सकों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में जूनियर और सीनियर डाक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। कई थानों की फोर्स भी मौके पर है।

अतिक्रमणकारियों ने किया पथराव

शनिवार की सुबह केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग के पिछले हिस्से में बनी हजरत कवामुद्दीन हाजी हरमैन साहब की मजार के आसपास किए गए बड़ी संख्या में अतिक्रमण और कब्जे को हटाने के लिए चिकित्सकों की टीम पुलिस के साथ पहुंची थी। इस बीच अंदर मौजूद अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव कर दिया। घटना में दो चिकित्सकों के घायल होने की सूचना भी है।


वहीं, बवाल की सूचना पर बड़ी संख्या में चिकित्सक और कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। किसी को भी मजार के पास जाने से रोक दिया गया है। उधर बवाल की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।

Next Story
Share it