Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा फूलपुर सिंधोरा मार्ग

डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा फूलपुर सिंधोरा मार्ग
X


रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

वाराणसी/पिंडरा।

पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि आने वाले दिनों में फूलपुर-सिंधोरा मार्ग दो लेन का बनेगी। जिससे आम लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। उक्त बातें गुरुवार को सायंकाल में फूलपुर बाजार में राज्य सड़क निधि से स्वीकृत डेढ़ करोड़ की लागत से 13 किमी लम्बी फूलपुर-सिंधोरा मार्ग के शिलान्यास के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहाकि जौनपुर- वाराणसी मार्ग पर स्थित फूलपुर व पिंडरा बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क का जीर्णोद्धार 6 करोड़ रुपए से होगा। क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त होगी। पिंडरा विस् सभा क्षेत्र आने वाले दिनों में दर्ज़नो योजनाएं शुरू होगी। जिसमें कुछ पूर्ण हो गई है। सिंधोरा थाना शुभारंभ व रामपुर में 50 करोड़ की लागत से अटल आवासीय योजना का शिलान्यास जल्द होगा। अध्यक्षता ग्राम प्रधानपति विजय पटेल संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ जेपी दुबे व धन्यवाद ज्ञापन शैलेश पांडेय ने किया। इस दौरान पवन सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, महेश सिंह, सर्वेश सिंह, शैलेश पांडेय, बबलू मिश्र, शिवकुमार गुप्ता, वंशनरायन पाठक, रामआसरे सिंह, दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, अभिषेक राजपूत, गुड्डू सिंह, संजय सिंह समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक को सौंपा पत्रक वही फूलपुर के समाजसेवी संगठन जनसहभागिता सेवा समिति के सदस्यों ने खस्ताहाल फूलपुर बाजार की सड़क व जर्जर व ध्वस्त नाली के समस्या से विधायक से अवगत कराया और पत्रक दिया। जिसपर उन्होंने समस्या के निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान संस्था के सुल्तान अहमद, अंकुर जायसवाल, सूरज कन्नौजिया, राहुल गुप्ता समेत अनेक सदस्य रहे।

Next Story
Share it