अयोध्या के धर्मगुरुओं ने गदा भेट कर अखिलेश यादव का स्वागत कर दिया आशीर्वाद
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अयोध्या आगमन पर साधु संतों ने गदा भेट कर साफा बांधकर उनका स्वागत सम्मान वेद मन्त्रों के साथ किया। सिद्ध पीठ करतारिया मंदिर के बाल योगी महंत रामदास महाराज ने अखिलेश यादव को गदा भेंट किया। अंग वस्त्र भेंट किया, उनका तिलक लगाकर स्वागत कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान बाल योगी महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या के सभी साधु संत अखिलेश यादव जी के साथ हैं। अयोध्या में जो विकास सपा सरकार में हुआ वह एक नजीर और मिशाल है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सपा सरकार में बहुत ही सराहनीय कार्य हुए हैं। अयोध्या की जनता अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने हेतु मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी मतों से जिताएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या के साधु संतों का आशीर्वाद है कि सपा से प्रत्याशी अजीत कुमार की भारी मतों से जीत होगी।
इस मौके पर अयोध्या के पहलवान महंत मनी रामदास जी महाराज और अन्य साधु संत महंत आदि उपस्थित रहे और सभी ने अखिलेश यादव का स्वागत कर अपना आशीर्वाद प्रदान किए।
इस मौके पर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अजीत कुमार, सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडे, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव आदि उपस्थित पस्थित रहे।