Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UP के छोरे पर आया अमेरिकी फैशन डिजाइनर का दिल, सात समंदर पार कर पहुंची कुशीनगर, हिंदू रीति रिवाज संग लिए सात फेरे

UP के छोरे पर आया अमेरिकी फैशन डिजाइनर का दिल, सात समंदर पार कर पहुंची कुशीनगर, हिंदू रीति रिवाज संग लिए सात फेरे
X

भगवन्त यादव संबाददाता

कुशीनगर। अपने प्यार की खातिर अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली वियतनामी लड़की सात समंदर पार कर भारत के कुशीनगर आ गई. उसने कुशीनगर के रहने वाले युवक से भारतीय परंपरा के अनुसार शादी भी की. फ्री फायर गेम के जरिए दोनों की मुलाकात हुई. पहले दोनों ने एक साथ गेम खेला, फिर उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि अमेरिकी डिजाइनर वियतनामी लड़की भारत के कुशीनगर आ गई. कुछ महीनों के बाद उसने अपने प्रेमी किशन से हिंदू रीतिरिवाजों से विधि विधान से विवाह कर लिया. विदेशी लड़की का भारत आकर मामूली परिवार के लड़के से शादी करना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी के चर्चे लोगों की जुबान पर हैं.

अमेरिका में डिजाइनर का काम करने वाली लड़की का दिल कुशीनगर के एक युवक पर आया, जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के साथ अमेरिकी लड़की ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई. कहते हैं न, प्यार न तो सरहद की सीमा को मानता है और न अमीरी-गरीबी के बीच की खाई. जब दो युवा एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं तो सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है. ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जिले के विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव में हुआ है. अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सरमेंटो शहर की रहने वाली फैशन डिजाइनर थूई वो और कुशीनगर के रहने वाले किशन के बीच पनपे प्यार में हुआ.

Next Story
Share it