UP में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, संविदाकर्मी के घर से मिला ये सामान, बिजली विभाग में भी मच गया हड़कंप

फरीदपुर। विजिलेंस टीम ने बुधवार को नगर के मोहल्ला लाइन पार निवासी एक बिजली संविदा कर्मी के घर छापा मारकर बड़ी संख्या में बिजली के मीटर एवं रसीद बुके एवं अन्य महत्वपूर्ण सरकारी सामग्री बरामद की।
विजिलेंस टीम की छापेमारी से इतनी बड़ी मात्रा में बिजली के मीटर एवं अन्य सामग्री बरामद होने से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विद्युत संविदा कर्मी हिरासत में
बुधवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने विद्युत संविदा कर्मी लालकरन के घर पर छापा मारकर बड़ी संख्या में बिजली के मीटर, रसीद बुके एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री बरामद की है और विद्युत संविदा कर्मी को हिरासत में लिया है और उससे जानकारी करने के लिए उसे अपने साथ ले गई है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
विजिलेंस विभाग की टीम की छापेमारी एवं बिजली संविदा कर्मी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में बिजली के मीटर एवं सामग्री बरामद होने पर बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। विगत माह भी एक बिजली संविदा कमी के घर से बड़ी मात्रा में बिजली चोरी का सामान बरामद किया गया था जिसमें पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा था।
फरीदपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात विद्युत संविदा कर्मी विभागीय साठ गांठ के चलते लंबे अरसे से बिजली विभाग को राजस्व का चूना लगाने में लगे हुए हैं। जिसको लेकर बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने विजिलेंस टीम को बिजली विभाग में हो रहे घोटाले की जांच करने की जिम्मेदारी सौपी है। जिसे लेकर विजिलेंस टीम सक्रिय हो गई है।
बिजली उपकेंद्रों पर सालों से डटे संविदा कर्मचारी
वहीं, मुरादाबाद में पावर कारपोरेशन ने संविदा कर्मचारियों को भी इधर से उधर करने का आदेश दिया था। स्थिति यह है कि वर्षों से उपकेंद्रों पर कर्मचारी डटे हैं। कनेक्शन जोड़ने के नाम पर सुविधा शुल्क की बात होती है। पिछले दिनों बिलारी में भी संविदा कर्मचारी को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा था।
बिजली उपकेंद्रों पर सालों से जमें संविदा कर्मचारियों को कोई हिला नहीं पा रहा है। कंपनी के सुपरवाइजर से सेटिंग कर खेल करके अपने पुराने उपकेंद्र पर ही डटे हैं। पुराना होने की वजह से यह उपभोक्ताओं पर दबाव भी बना रहे हैं। शासन का निर्देश मिलने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कांठ रोड विवेकानंद बिजली उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारी कय्यूम पिछले सात साल से एक ही स्थान पर है।
इसके अलावा सात साल से तनवीर सिंह टीजी-2 दीवान का बाजार बिजली उपकेंद्र, चार साल से विशाल शर्मा टीजी-2 दीवान का बाजार बिजली उपकेंद्र, नौ साल से मंडी चौक बिजली उपकेंद्र पर बाबू राम टीजी-2, डिविजन द्वितीय में आठ साल से नरेश कुमार, अंकुर शर्मा छह साल से, टाउनहाल पर रवि गोस्वामी 10 साल से, प्रदीप कुमार छह साल से, दीवान का बाजार में शारिब रजा 12 साल से, जीआइसी बिजली उपकेंद्र पर सलीम 16 साल से, अरशद 12 साल से, रजत सात साल से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा देहात क्षेत्र के बिजली उपकेंद्रों पर भी आठ से 15 साल से कर्मचारी डटे हुए हैं।
सभी का डाटा मांगा गया है। संबंधित कंपनी के लोग सबका प्रोफाइल बना रहे हैं। सालों से जमें संविदा कर्मचारियों को इधर से उधर करने की प्रक्रिया हो रही है। नियमों का पालन कराया जाएगा। संविदा कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाएगा।एके सिंघल, मुख्य अभियंता