ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें रद्द, नए कोरोना वायरस के बीच भारत का बड़ा फैसला
BY Anonymous21 Dec 2020 10:02 AM GMT
![ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें रद्द, नए कोरोना वायरस के बीच भारत का बड़ा फैसला ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानें रद्द, नए कोरोना वायरस के बीच भारत का बड़ा फैसला](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2020/12/21/514509-97413526-6b4c-46c0-a331-ed42519b978e.jpg)
X
Anonymous21 Dec 2020 10:02 AM GMT
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस वजह से कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी. इसी कड़ी में भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. फ्लाइट्स पर बैन का समय आज रात 12 बजे से शुरू होगा. उससे पहले आने वाली फ्लाइट्स के हर पैंसेजर के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
भारत सरकार की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर जाए. यह निलंबन आज रात 12 बजे से शुरू होगा. उससे पहले आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है.
Next Story