पुलवामा हमले की बरसी पर सेना ने जारी किया वीडियो
भारतीय सेना ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर एक ऐसा वीडियो जारी किया है जो किसी भी झकझोर कर रख देगा। चिनार कॉर्प्स के ट्विटर से जारी किया गया यह वीडियो आपको पूरी घटना और उसके बाद भारत सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताता है। वीडियो की शुरुआत में बताया गया है कि कैसे सीआरपीएफ बटालियन की बसों को निशाना बनाने वाले आंतकी आदिल अहमद डार की उम्र केवल 20 साल थी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
14 फरवरी, 2019 को हुआ था आत्मघाती हमला
वीडियो में बताया गया है कि आतंकी ने अपने घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर बने हाइवे पर सीआरपीएफ की बसों को विस्फोटकों से भरी कार के जरिए निशाना बनाया। इस घटना में 40 जवान शहीद हो गए थे और 70 जवान घायल हो गए थे। घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था, उसके साथ व्यापार बंद कर दिया और कूटनीतिक मोर्चे पर उसकी घेरेबंदी की जाने लगी।
वीडियो के आखिर में लिखे हैं दो शेर
बिठाकर पास बच्चों को जो कल किस्से सुनाता था,
उसे किस्सा बनाने को, क्या जायज ये धमाका था?
पहुंचा घर जो उसके था वो ताबूत था खाली,
उठा जो उसकी चौखट से बहुत भारी जनाजा था।
Pulwama Attack ||
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) February 14, 2021
India Remembers || 🙏🏻#PulwamaTerrorAttack #Kashmirrejectsterrorism @adgpi @NorthernComd_IA @SWComd_IA pic.twitter.com/obIcfDk1dl