ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने ऑक्सीजन खरीदने के लिए PM Cares Fund में दिए 50 हजार डॉलर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. कमिंस ने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर देने का फैसला किया है.
भारत में कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालातों के बीच आईपीएल 2021 का आयोजन हो रहा है. रोजाना देश में तीन लाख से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते त्राहिमाम मचा हुआ है.
पैट कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं. उन्हेंने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर कहा, "भारत एक ऐसा देश है जिसके लिए मेरा स्नेह बीते कुछ सालों में लगातार बढ़ता गया है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के चलते लोगों को परेशान देखकर मैं निराश हो जाता हूं."
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
बीते कुछ समय से ये चर्चा चल रही है कि क्या ऐसी स्थिति में भी भारत में आईपीएल का आयोजन किया जाना चाहिए. मुझे बताया गया कि ऐसे मुश्किल वक्त पर लॉकडाउन के बीच आईपीएल का खेल लोगों को कुछ घंटों के लिए थोड़ी खुशी दे सकता है.
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आगे कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे आईपीएल में खेलकर करोड़ों फैन्स तक पहुंचने का मौका मिलता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मैंने पचास हजार डॉलर पीएम केयर्स फंड में देने का फैसला किया है. खासतौर पर इसलिए मैं ये राशि दे रहा हूं ताकि जरूरतमंदों की मदद के लिए ऑक्सीजन खरीदी जा सके. मुझे पता है कि मेरे द्वारा दान की गई राशि बहुत ज्यादा नहीं है पर मैं ये उम्मीद करता हूं इससे किसी न किसी को फायदा जरूर मिलेगा."