Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

इंडियन नेवी कोरोना के खिलाफ जंग में उतरी, ऑक्सीजन लाने के लिए लॉन्च किया ऑपरेशन

इंडियन नेवी कोरोना के खिलाफ जंग में उतरी, ऑक्सीजन लाने के लिए लॉन्च किया ऑपरेशन
X

देश में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय नौसेना आगे आई है. इंडियन नेवी ने COVID-19 के मामलों में तेजी के चलते ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए चल रहे राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाने हुए ऑपरेशन समुंद्र सेतु- 2 लॉन्च किया है. भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिए कहा है कि मिशन में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत लिक्विड ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनरों और अन्य मेडिकल उपकरणों के शिपमेंट का काम करेंगे.

भारतीय नौसेना ने पहले से चल रहे राष्ट्रीय मिशन को तेजी देने के लिए ऑपरेशन SamudraSetu_II शुरू किया है. आईएनएस कोलकाता और आईएनएस तलवार ने 40 मीट्रिक टन (MT) लिक्विड ऑक्सीजन मुंबई लाने के लिए बहरीन के मनामा के पोर्ट पर एंट्री की है. वहीं इसी तरह के मिशन के लिए आईएनएस जलाश्व बैंकॉक और आईएनएस अरिहंत सिंगापुर के लिए के रास्ते में हैं.

पिछले साल नेवी ने चलाया था ऑपरेशन समुद्र सेतु

पिछले साल भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतु चलाया था. जिसमें वंदे भारत मिशन की तरह ही मालदीव, श्रीलंका और ईरान में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को देश वापस लाया गया था. इसके अलावा नेवी की 27 सदस्यीय मेडिकल टीम 29 अप्रैल को अहमदाबाद में कोरोना के मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए लगाई गई है. इस टीम में 4 डॉक्टर, 7 नर्स, 26 पैरामेडिक्स और 20 लोगों का सपोर्टिंग स्टाफ है.

इस टीम को पीएम केयर्स कोविड हॉस्पिटल में तैनात किया गया है. ये हॉस्पीटल कोरोना संकट की स्थिति को मैनेज करने के लिए तैयार किया गया है. फिलहाल इस टीम को दो महीने के लिए लगाया गया है, जरूरत पड़ने पर इसकी ड्यूटी के टाइम को बढ़ाया जा सकता है.

Next Story
Share it