Home > राष्ट्रीय > यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने संभाला देश के नए निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने संभाला देश के नए निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार
BY Anonymous9 Jun 2021 10:53 AM GMT
![यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने संभाला देश के नए निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने संभाला देश के नए निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2021/06/09/519821-09062021-eci21722046.jpg)
X
Anonymous9 Jun 2021 10:53 AM GMT
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बुधवार को उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी (रिटायर्ड) अनूप चंद्र पाण्डेय ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला लिया है। बीते दिन मंगलवार को ही महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पाण्डेय के नाम पर मुहर लगाते हुए आदेश जारी किए हैं। बता दें कि अनूप चंद्र पाण्डेय को 37 वर्ष की भारतीय प्रशासनिक सेवा का अनुभव है। उत्तर प्रदेश में अगस्त 2019 तक मुख्य सचिव के पद पर आसीन रहे अनूप चंद्र पाण्डेय फिलहाल एनजीटी में यूपीनिगरानी समिति के मौजूदा सदस्य भी हैं। वह 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बने थे। इससे पहले वह औद्योगिक उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव वित्त तथा अन्य बड़े पद पर रहे।
Next Story