नाहरगढ़ किले से लटकती मिली एक लाश, पास में लिखा था -- पद्मावती
![नाहरगढ़ किले से लटकती मिली एक लाश, पास में लिखा था -- पद्मावती नाहरगढ़ किले से लटकती मिली एक लाश, पास में लिखा था -- पद्मावती](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192417VUJAI198Zr5wc40STMLdRjyK4DevQkJ5952797.jpg)
लिखी धमकी- 'हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते, पद्मावती'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयपुर के नाहरगढ़ किले से लटकती हुई एक लाश मिली है, जिसके तार फिल्म 'पद्मावती' से जुटते नजर आ रहे हैं।
जयपुर के नाहरगढ़ किले में मिली लटकती लाश को आत्महत्या के मामले के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, जहां से लाश मिली है, वहीं से एक धमकी भरा नोट भी बरामद किया गया है। यह नोट एक चट्टान पर लिखा गया है। इसमें लिखा है- हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती।
बता दें कि फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को भारत में हालांकि स्थगित कर दिया गया है, लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज होगी।
लेकिन फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर विदेशों में भी रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक नई अपील दाखिल की गई है, जिसमें 'पद्मावती' की रिलीज पर भारत के बाहर भी प्रतिबंध लगाने की गुहार लगई गई है। कोर्ट इस याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई करेगा।