ट्विटर ने काटे अमिताभ बच्चन के 2 लाख followers
BY Ashwani Mishra23 Feb 2018 5:16 AM GMT
![ट्विटर ने काटे अमिताभ बच्चन के 2 लाख followers ट्विटर ने काटे अमिताभ बच्चन के 2 लाख followers](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/1924176pqHBHGJt6ElJEKdOLSbqr8bXKMhffu7940162.jpg)
X
Ashwani Mishra23 Feb 2018 5:16 AM GMT
कल अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया की कैसे उनको tweet करने में परेशानी हो रही है, और कैसे ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स घटा दिया है.
T 2623 - अरे Twitter भाई साहेब , या बहनजी ( पता नहीं ना इनका gender क्या है , इस लिए दोनों को संभोधित किया ), हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं ! अमाँ , 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी ज़ुल्म न करो 🙏 pic.twitter.com/D1F4xYiUyq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 22 February 2018
Next Story