Home > ऐश बाबा का ज्ञान > ज्यादा सफल व्यक्ति हमेशा दूसरे की ख़ुशी में खुश रहने वाला होता है नाकि दुसरो की खुशो में दुखी रहने वाला - ऐश बाबा
ज्यादा सफल व्यक्ति हमेशा दूसरे की ख़ुशी में खुश रहने वाला होता है नाकि दुसरो की खुशो में दुखी रहने वाला - ऐश बाबा
BY Ashwani Mishra15 Oct 2017 6:10 AM GMT
X
Ashwani Mishra15 Oct 2017 6:10 AM GMT
अगर आप दूसरे की सफलता से दुखी होते हैं तो आपसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं नहीं.
अगर आपके दुखी होने के कारन है सामने वाला व्यक्ति वो DESERVE नहीं करता है जो उसे मिला, इस का अर्थ हुआ को वो व्यक्ति योग्य नहीं है.
अगर वो व्यक्ति योग्य नहीं, तो उससे आपका Competition भी नहीं होना चाहिए क्यों की मजबूती तभी आएगी जब पहलवानी करोगे और योग्य से लड़ोगे...
इस लिए मूर्खो को IGNORE करो और योग्य व्यक्ति से सीखो , ख़ुशी और सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी..
Next Story