घात लगाकर हमला...लचर क्यों कमान ? अभय सिंह
BY Anonymous4 July 2020 3:08 AM GMT

X
Anonymous4 July 2020 3:08 AM GMT
स्तब्ध हुआ प्रदेश ।
वीरगति को जवान ।।
घात लगाकर हमला ।
लचर क्यों कमान ?
बेखौफ़ अपराधी ।
वक्त पड़ी ये आन ।।
कोई था भेदिया ?
यूं चली गई जान ।।
कठोर मिले दंड ।
जो भी जिम्मेदार ।।
कैसे होगा बर्दाश्त?
छल से प्रहार ।।
गमगीन हुए लोग ।
शोक किये व्यक्त ।।
सरकार से अनुरोध ।
सजा हो सख्त ।।
Next Story