बजता था डंका .... जल गयी लंका : अभय सिंह
BY Anonymous12 July 2020 4:29 AM GMT

X
Anonymous12 July 2020 4:29 AM GMT
बजता था डंका ।
जल गयी लंका ।।
खुलेंगे कई राज ।
दायरे में अब जाँच ।।
काम हुआ तमाम ।
होगा अब हिसाब ।।
अर्जित अकूत संपत्ति ।
आपराध से कमाई ।।
अनगिनत दौलत ।
कितनी है बनायी ?
आये दिन हो रहे ।
हर चीज उजागर ।।
किनकी है संलिप्तता ।
आयेगी अब बाहर ।।
बच न पायेंगे अब ।
कोई भी राजदार ।।
मिले गर सुराग ।
कठिन होगा डगर ।।
Next Story