Janta Ki Awaz
व्यंग ही व्यंग

चीन के बहकावे में उछल रहे ओली : अभय सिंह

चीन के बहकावे में उछल रहे ओली : अभय सिंह
X

चीन के दम पर ।

उछल रहे ओली ।।

उसके बहकावे में ।

गड़बड़ हुई बोली ।।

जनता की न चिंता ।

साध रहे हैं काम ।।

हो रही है निंदा ।

दुनिया में बदनाम ।।

गुस्से में उनके ।

देश के आवाम ।।

क्षणिक ये दोस्ती ।

मेल खाता विचार

पड़ोसी ये मुल्क ।

धौंस रहा दिखा ।।

डाल देगा गर्त में ।

ड्रैगन कर देगा तबाह ।।

Next Story
Share it