हुई घर वापसी ..... अभय सिंह
BY Anonymous12 Aug 2020 5:46 AM GMT

X
Anonymous12 Aug 2020 5:46 AM GMT
रुख हुआ नरम ।
घर को हुआ वापसी ।
खत्म सियासी ड्रामा ।
विवाद आखिर थमा ।।
दूर कर मनमुटाव ।
किया गया मिलाप ।।
साथ में हैं रहना ।
ना हो ओछी बात ।।
चाहिए नहीं पद ।
मिले मुझें सम्मान ।।
सम्भवतःमिली दिलासा ।।
आखिर अनेक प्रकार ।।
उन्हें दे प्रमुखता ।
बोले वो जो बात ।।
दिये गए ढाढ़स ।
निभायेंगे अब साथ ।।
Next Story