Janta Ki Awaz
व्यंग ही व्यंग

ड्रग्स के कनेक्शन में दामन पर पड़े छीटे : अभय सिंह

ड्रग्स के कनेक्शन में दामन पर पड़े छीटे : अभय सिंह
X

खुल रही है परतें।

आ रहे कई जद में ।।

ड्रग्स के कनेक्शन।

संलिप्त बड़ा कद।

जया ने की कबूल।

उगली अहम नाम।।

सिने जगत में है।

हासिल है मुकाम।।

मसलन ये हस्तियां।

शोहरत व तामझाम।।

दामन पर पड़े छीटें।

किरदार जो दागदार।।

भेजेगा उन्हें समन।

जो भी कसूरवार।।

उनके खिलाफ ।

पुख्ता मिली साक्ष्य।।

होगी पूछताछ।

आयी है आंच।।

Next Story
Share it