ढाका में ISKCON मंदिर पर हमला, भीड़ ने की तोड़फोड़ और लूटपाट, कई जख्मी
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमले का मामला सामने आया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित ISKCON राधाकांता मंदिर पर गुरुवार शाम को भीड. ने हमला कर दिया. हमले में तोड़फोड़ की गई और भीड़ यहां रखी कीमती वस्तुओं को भी लूट ले गई. हमले में कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है.
बताया जा रहा है कि ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट में स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में शाम 7 बजे ये हमला हुआ. ये हमला हाजी सैफुल्लाह की अगुआई में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने किया. मंदिर में तोड़फोड़ और लूट की गई. हमले में सुमंत्रा चंद्र श्रवण, निहार हल्दार, राजीव भद्र और अन्य कई लोग भी जख्मी हुए हैं.
Mob of #Islamist thugs led by Haji Shafiullah attacked #ISKCON Radhakanta Temple at Wari, #Dhaka, 7:30 pm on 17 March. Police remained unseen.#Bangladesh as OIC member was cosponsor of UN General Assembly Resolution declaring 15 March 'Islamophobia Day'.
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) March 18, 2022
pic.twitter.com/uGuzsvhti2
यह पहला मौका नहीं है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर पर हमला हुआ है. इससे पहले पिछले साल नवरात्रि पर हिंदुओं के खिलाफ अफवाह फैलाकर दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे. इतनी ही नहीं हिंदुओं के घरों पर हमले किए गए थे. वहीं, ढाका में स्थित ISKCON मंदिर पर भी हमला किया गया था.