रोडवेज बसों का किराया बढ़ाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय महिलाओं ने राबर्ट्सगंज रोडवेज बस स्टैण्ड के मुख्य द्वार पर बुधवार को परिवहन मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने रोडवेज बसों के बढ़े किराए को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि बढ़ा किराया तत्काल वापस नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक तो जनता पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रही है, उस पर रोडवेज बसों का किराया बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ने का कार्य सरकार कर रही है। नगर सचिव मनीष त्रिपाठी एवं मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया जाना प्रदेश सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण कदम है। प्रदेश सरकार आम जनता के साथ मजाक कर रही है। लगातार जनता के ऊपर महंगाई का बोझ लादने का कार्य सरकार कर रही है। कभी डीजल, पेट्रोल, कभी रसोई गैस तो अब रोडवेज बस का किराया बढ़ाकर सरकार ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष इरफान उल्ला खान व हरिदास अग्रहरि ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान महंगाई पर अंकुश लगाने का जनता से वादा किया था, लेकिन सरकार बनते ही महंगाई कम होने के बजाय और भी बढ़ती जा रही है। सरकार का इस पर अंकुश ही नहीं रह गया है।