राष्ट्रीय अध‍िवेशन में शाम‍िल होने के लिए आगरा पहुंची डिंपल यादव

Update: 2017-10-04 10:36 GMT
आगरा. समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए आज  डिंपल यादव आगरा पहुंच गयी। इससे पहले मंगलवार को रामगोपाल भी पहुंच गए थे। बता दें, ऐसी भी चर्चाएं हैं कि पार्टी में चल रहे घामसान को दरकिनार करते हुए मुलायम सिंह भी इस अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं।
अधिवेशन के मद्देनजर पार्टी के बड़े नेताओं के ठहरने के लिए होटल में खास अरेंजमेंट किए गए हैं। अखिलेश और डिंपल यादव के लिए शहर के अमर विलास होटल, जेपी होटल और मुगल इम्पीरियल होटल में अरेंजमेंट किया गया है।
मुगल होटल में मुलायम सिंह के ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही रामगोपाल अमर होटल में ठहरे हुए हैं।

Similar News