चन्दौली : काजू खाते समय गले में फंसने से ढाई साल के मासूम अर्पित की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली — जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सदर खुर्द गांव में रविवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार के भाई संदीप कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र अर्पित की काजू खाते समय गले में काजू फंस जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
परिजनों के अनुसार, कुछ समय पहले अर्पित के गले में हड्डी से चोट लग गई थी, जिसके बाद चिकित्सकों ने सलाह दी थी कि उसे ठोस चीजों को पीसकर ही दिया जाए। डॉक्टरों ने विशेष तौर पर काजू और बादाम जैसे सूखे मेवे पीसकर देने की हिदायत दी थी। रविवार की देर शाम जब अर्पित काजू खा रहा था, तभी एक टुकड़ा गले में अटक गया। अचानक बच्चा तड़पने लगा। परिवार ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लिया और आनन-फानन में उसे लेकर नजदीकी अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद जिला अस्पताल में पहुंचा लेकिन चिकित्सकों ने नौ बजे रात्रि में उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की असमय मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम पसर गया। मां सुहागन देवी बेसुध हो गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पिता संदीप कुमार भी गहरे सदमे में हैं। पिता संदीप कुमार ने बताया कि अर्पित को नवरात्र के समय चोट लगी थी जिसके बाद चिकित्सकों के अनुसार इलाज चल रहा था। अर्पित ठीक हो गया था, कुछ दिन और काजू, किशमिश, बादाम खिलाने की चाह में आज खिलाया तो यह घटना सामने आ गई। यह उसका इकलौता पुत्र है,दो बच्चियों के बाद यह सबसे छोटा था।
परिवार में अब उससे बड़े कृति, आदित्य (6 वर्ष) और साक्षी (5 वर्ष) शामिल हैं। परिवार में दादा बाबूलाल (उम्र 71 वर्ष) और दादी तारा देवी भी मौजूद हैं। अर्पित के बड़े पिताजी मनोज कुमार गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।अर्पित की असमय मृत्यु से पूरे सदर खुर्द गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण बड़ी संख्या में परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि अर्पित बेहद चंचल और हंसमुख स्वभाव का बच्चा था। उसकी मासूमियत से पूरा परिवार और गांव के लोग जुड़े हुए थे। अचानक घटी इस घटना से हर कोई स्तब्ध और दुखी है।