डीडीयू स्टेशन पर RPF का बड़ा ऑपरेशन: छह बाल मजदूर रेस्क्यू,दो मानव तस्कर गिरफ्तार

Update: 2025-04-29 11:17 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/पीडीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग ट्रेनों से छह नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी से बचाया और दो बाल तस्करों को गिरफ्तार किया। यह संयुक्त अभियान आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में, उप निरीक्षक सुनील कुमार, उनकी टीम और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (BBA) की परियोजना अधिकारी श्रीमती चंदा गुप्ता की सहभागिता में चलाया गया।

पहला मामला – गरबा एक्सप्रेस से रेस्क्यू

गाड़ी संख्या 12938 अप गरबा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंचने के बाद, सामान्य कोच में तीन नाबालिग बच्चों को डरे-सहमे हालात में देखकर पूछताछ की गई। पता चला कि झारखंड के जामताड़ा जिले के अमलादही गांव निवासी शिबुधन मुर्मू (उम्र 24 वर्ष) इन बच्चों को अहमदाबाद की एक साड़ी फैक्ट्री में मजदूरी के लिए ले जा रहा था। बच्चों की उम्र 12, 15 और 15 वर्ष पाई गई। आरोप है कि शिबुधन ने उनके अभिभावकों को पैसे देकर बच्चों को काम पर भेजने के लिए राजी किया था।

दूसरा मामला – सीमांचल एक्सप्रेस से तस्करी की कोशिश नाकाम

गाड़ी संख्या 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचने के बाद भी तीन अन्य नाबालिग बच्चों को संदेहास्पद स्थिति में पाया गया। जांच में सामने आया कि बिहार के अररिया जिले के दौलतपुर निवासी आमिर हमजा (उम्र 30 वर्ष) इन्हें हरियाणा के एक पोल्ट्री फार्म में काम कराने के उद्देश्य से ले जा रहा था। इन बच्चों की उम्र 12, 17 और 17 वर्ष बताई गई।

दोनों मामलों में आरोपियों को तत्काल हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू लाया गया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद, बाल तस्करी और बाल श्रम से संबंधित गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के लिए AHTU टीम को सूचित किया गया। बाद में दोनों आरोपियों को कोतवाली मुगलसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आरपीएफ टीम के साथ महिला आरक्षी संगीता देवी, आरक्षी संजय कुमार मौर्य और बबलू कुमार की सक्रिय भागीदारी रही।

Similar News