राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास शनिवार(24 जून) दिन में एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे चार लोगों में से दो की जान ले ली जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।