आरजे नावेद का धर्म पर सोशल एक्सपेरिमेंटः बटोर रहा है सुर्खियां, बन रहा है मिसाल

Update: 2016-08-19 07:57 GMT

नई दिल्लीः रेडियो मिर्ची चैनल पर अपने 'मुर्गा' शो के लिए मशहूर रेडियो जॉकी नावेद का एक वीडियो आजकल बहुत चर्चाएं बटोर रहा है. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरजे नावेद ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया है. सोशल एक्सपेरिमेंट किसी मुद्दे पर समाज की राय को जानने का तरीका है, जिसमें आम जनता की राय को उन्हें बिना बताए रिकॉर्ड किया जाता है.

इस वीडियो में नावेद मुस्लिम इलाकों में मुस्लिम लिबास पहनकर और हिंदुओं के बीच हिंदुओं की वेशभूषा में जाते हैं. इस वीडियो में मुस्लिमों के बीच मुस्लिम की तरह दिख रहे नावेद हिंदुओं को बुरा भला बोलते हैं और हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को एकजुट होने की बात करते हैं. ऐसा करता देख आस-पास खड़े मुस्लिम युवक नावेद को रोककर कहते हैं कि ये मुल्क जितना मुसलमानों का है उतना ही हिंदुओं का, हम हमेशा साथ-साथ जिएंगे और साथ ही मरेंगे. कुछ मुसलमान तो यहां तक कहते हैं कि तुम जैसे मुसलमान हमें नहीं चाहिए, हमें हमारा दीन हिंदुओं से नफरत करना नहीं सिखाता.

इसके बाद जब नावेद हिंदू बन कर अलग-अलग जगह पर मुसलमानों के खिलाफ भड़काने वाली बातें करते हैं तो यहां भी वैसा ही जवाब मिलता है. हिंदु युवक और युवतियां नावेद के मुस्लिम विरोधी बातों से नाराज होकर उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत देते हैं. एक दुकानदार तो नावेद से ये पूछता है कि क्या हिंदू धर्म ने आपको ये सिखाया है और नाराज होकर उनसे सामान तक नहीं बेचता.

भारत में जहां आज भी धर्म के नाम पर लोगों को बार-बार बांटने की कोशिश की जाती है, ऐसे में यह वीडियो हमारे देश के भाईचारे और महानता की एक मिसाल पेश करता है.

इस वीडियो में और क्या है, इस लिंक को क्लिक करके देखें:-

https://youtu.be/ZBAB7wwVWsQ

Similar News