अब आप विधायक ने ही उठाई खुद की सरकार पर उंगली, कहा सदन में झूठ बोल रही दिल्ली सरकार
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक पंकज पुष्कर ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। पुष्कर का आरोप है कि शराब की दुकानों से जुड़े सवालों पर दिल्ली सरकार विधान सभा में झूठ बोल रही है। पुष्कर ने इसके लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
बृहस्पतिवार को मीडिया से बात करते हुये पंकज पुष्कर ने बताया कि विधान सभा में उन्होंने दिल्ली सरकार से दो तारांकित सवाल किये थे। उनका पहला सवाल था कि क्या ऐसे ठेके खोलने या लाइसेंस जारी करने से पहले आम लोगों की राय ली गई थी? लोगों की राय पर कार्रवाई क्या हुयी।
दिल्ली सरकार ने इसका जवाब दिया कि मौजूदा नियमों में आम लोगों की राय आवश्यक नहीं है। दस्तावेज दिखाते हुये पुष्कर का कहना है कि यह सरासर झूठ है। आबकारी नियम के सेक्शन 24 में साफ-साफ लिखा है कि डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी को रायशुमारी करानी होगी।
यही नहीं, लोगों की आपत्तियों का निपटारा भी करना होगा। पुष्कर का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने पहले बिना लोगों की रजामंदी के शराब के ठेके खुलवाये और अब अपनी गलतियों को छिपाने के लिये विधानसभा में झूठ का सहारा लिया जा रहा है।