कौमी एकता दल से लाभ लेने वाले अखिलेश समर्थक मऊ मे प्रचार करने से बच रहे हैं
बसपा के अधिकृत उम्मीदवार मुख्तार अंसारी के मऊ विधानसभा से मैदान मे उतरने के कारण वहाँ का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। यहाँ के सामाजिक समीकरण के चलते अधिकांश सपा नेताओं की नज़दीकियाँ कौमी एकता से रही हैं। उन सम्बन्धों को अखिलेश समर्थक आज भी बनाए रखना चाहते हैं। इसी कारण समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार मे जुटने के बजाय वे इधर-उधर चले गए हैं। यदि अपने घर पर हैं, तो उनकी रोज ही किसी न किसी बहाने तबीयत ही खराब रहती है। इस पर कई बार सपा के अधिकृत प्रत्याशी अपना क्षोभ व्यक्त कर चुके हैं। दूसरी ओर मुख्तार अंसारी के मैदान मे आ जाने से बसपा का पूरा का पूरा वोट एकमुश्त बसपा मे जाना है। और उनके नेता सीना तान कर दिन – रात प्रचार कर रहे हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव