तीसमार खां हैं हमारे सीएम…बीजेपी से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता, अखिलेश का योगी पर हमला
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे सीएम तीसमारखां है. उन्हें 30 से बड़ा प्रेम है. मरे कितने 30, कारोबार कितने हुए 30…ये 30 का आकड़ा, हमारे मुख्यमंत्री के आलावा कोई नहीं बता सकता. बहुत सी चीजों पर पर्दा डालने के लिए स्टेटमेंट दिलवाए जाते हैं.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से अच्छा झूठ का प्रचार और उस झूठ पर टिके रहना उनसे बेहतर कोई कर नहीं सकता. सपा चीफ ने कहा कि उर्दू का विरोध उर्दू में कर रहे थे. उर्दू भारतीय भाषा है. इन लोगों को कुछ नहीं पता है. समाजवादी पार्टी सभी भारतीय भाषाओं के पक्ष में है और सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान हो. मेडिकल कॉलेज में इलाज नहीं हो रहा.
जनता इस बार बीजेपी को हटा देगी
अखिलेश ने कहा कि आप कल्पना नहीं कर सकते. मेडिकल व्यवस्था ठप है. करप्शन कोई करे तो बीजेपी जैसा करे. इसका कोई मानक नहीं है. बीजेपी वालों की ये USP है कि किस तरह से झूठा प्रचार किया जाता है. जनता इस बार बीजेपी को हटा देगी. इस सरकार में किसी की भी जान जा सकती है. महाकुंभ में जो लोग खो गए थे, लोगों को उनकी जानकारी तक नहीं मिल पा रही है.
होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मने
अखिलेश ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होली है. गंगा जमुनी तहजीब है होली का त्योहार. मैं आपको और आपके माध्यम से सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं. ये गुजियों का त्योहार भी है. हम एक दूसरे को मीठा खिलाकर बधाई देते हैं. होली सौहार्दपूर्ण तरीके से मने. हम भाईचारे के साथ होली मनाते रहे हैं.
अभी ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे
उन्होंने आगे कहा कि अभी ये मुस्लिम समाज के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, आने वाले समय में PDA समाज के खिलाफ नफरत फैलाएंगे. पिछड़ा, दलित, आदिवासी, आधी आबादी और तमाम हमारे अल्पसंख्यक भाई ये मन बना चुके हैं कि पीडीए की ताकत को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो नई स्ट्रैटजी बनाई है कि वोट ही ना डालने दो किसी को.