आशुतोष शुक्ला/बस्ती
- दो घरों में रखा सारा समान जलकर हुआ था राख , पीड़ित परिवारों का रो - रो कर हुआ बुरा हाल
- प्रधान प्रतिनिधि गब्बर चौधरी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का दिया भरोसा
• हल्का लेखपाल कृष्ण मोहन पटेल ने पीड़ित दलित गरीब परिवारों के घर पहुंचकर नुकसान का किया मूल्यांकन
कप्तानगंज बस्ती- विकास खण्ड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर के राजस्व गांव भावपुर में सुनीता देवी के घर में बीती रात अर्थात् शुक्रवार रात को लगभग 02 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई थी आग की लपटे इतनी तेज थी कि जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर इकट्ठा होते तब घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने आग बुझाने में पूरी ताकत झोंक दिया था लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने में नाकाम रहे । दलित गरीब सुनीता पत्नी जय सिंह के घर में लगी थी आग इन्द्रावती पत्नी सुभाष के घर तक पहुंची जिससे दो घरों के परिवार बेघर हो गए हैं । घर में रखा कपड़ा ,अनाज , चारपाई , गहना समेत अन्य समस्त समान जल कर खाक हो गया । अग्नि पीड़ित परिवार ने प्रशासन!
प्रधान प्रतिनिधि महुआ लखनपुर गब्बर चौधरी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया । आग्नि पीड़ित परिवारों का रो - रो कर बुरा हाल है ।
हल्का लेखपाल कृष्ण मोहन पटेल ने आग लगने की सूचना पर अग्नि पीड़ित दलित गरीब परिवार के घर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और घर में अग्नि से हुए नुकसान का मूल्यांकन किया । हल्का लेखपाल कृष्ण मोहन पटेल ने कहा कि अग्नि पीड़ित गरीब परिवार के घर में अग्नि से हुए नुकसान का मूल्यांकन कर लिया गया है । मूल्यांकन रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी जिसके आधार पर अग्नि पीड़ित दलित गरीब परिवारों को सरकार से आर्थिक सहायता मिल सके । अग्नि पीडित दलित गरीब परिवारों ने प्रदेश सरकार से आपात कालीन आपदा कोष से तत्काल आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग किया है ।