फिरोजाबाद : पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 15 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Update: 2025-04-21 13:01 GMT

फिरोजाबाद। पुलिस ने मुठभेड़ में 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश पर चोरी, छिनैती के कई मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शातिर बदमाश के नौशेहरा पुल के पास हाईवे पर खड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार रात 11 बजे घेरेबंदी की। पुलिस की देखते ही बदमाश ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और लहूलुहान होकर गिर पड़ा।  

तलाशी में उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपित आकाश निवासी सराय शेख, सिरसागंज है। इसकी छह माह से मोबाइल चोरी के मामले में तलाश थी। 23 अक्टूबर 2024 को हिमांशु निवासी चितावली का मोबाइल चोरी गया था।

Similar News