देशभर में आज़ाद अधिकार सेना का प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उठी मांग

Update: 2025-04-21 11:15 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां देश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति के खिलाफ आज़ाद अधिकार सेना ने आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं, महंगे इलाज और आम जनता के शोषण के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाई।

इसी क्रम में चंदौली के बिलरीडीह पहुंचकर एसडीम अनुपम मिश्रा को आज़ाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष सुरेश सेठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें देशभर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 6 प्रमुख मांगें रखी गईं।जिसमें निजी अस्पतालों और डॉक्टरों की शिकायतों के समाधान हेतु हर जिले में रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग गठित किया जाए,निजी चिकित्सकों से जुड़ी शिकायतों का 15 दिनों में समाधान कर शिकायतकर्ता को सूचित किया जाए,निजी अस्पतालों को अपनी सुविधाओं और शुल्कों को सार्वजनिक रूप से घोषित करना अनिवार्य हो,सरकारी डॉक्टरों की शिकायतों की जांच हेतु CMO की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बने,सरकार इलाज व दवाओं की अधिकतम कीमत निर्धारित कर उसे सार्वजनिक करे,आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हर जिले में सार्वजनिक की जाए।

इस बाबत आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के निर्देश पर यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि आम जनता की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इन कदमों को तत्काल लागू करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सचिव दिनेश यादव ऐडवोकेट,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बाबी खान, संगठन मंत्री गौतम वर्मा,जिला सचिव अशोक पांडेय, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह,मोहम्मद खालिद शाहिद पूर्वी जिला अपलसंख्यक प्रभारी शामिल रहे।

Similar News