रघुनंदन काका की लोकदल कार्यालय पर पीसी, हो सकते हैं कई बड़े धमाके

Update: 2017-02-09 07:21 GMT

अब से ठीक 45 मिनट बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रघुनन्दन काका की लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर पीसी होने वाली है। इस पीसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राजनीतिक गलियारे मे कई मायने निकाले जा रहे हैं । सपा हाई कमान भी इस पीसी पर अपनी नजरें गड़ाए हुये है। कहा यह भी जा रहा है कि इस पीसी मे समाजवादी पार्टी के कुछ बड़े नेता लोकदल मे शामिल हो सकते हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News