बर्खास्त शिक्षिका कमला देवी के खिलाफ नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Update: 2025-02-05 02:29 GMT


आशुतोष शुक्ला

बस्ती

बर्खास्त शिक्षिका कमला देवी के खिलाफ नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

- 20 दिन पहले प्रभारी बीईओं प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाने पर बर्खास्त शिक्षिका कमला देवी के खिलाफ दिया था तहरीर

- सोशल मीडिया पर वायरल खबर / सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

- कूटरचित बीएड अंक पत्र पर नियुक्ति पाने में शिक्षिका पर दर्ज हुआ मुकदमा

बहादुरपुर विकास खण्ड के बीआरसी बहादुरपुर के सहायक लेखाकार अतुल कुमार वर्मा ने एक शिक्षिका के खिलाफ कूटरचित शैक्षणिक अभिलेख के आधार पर नियुक्ति पा लेने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में सहायक लेखाकार ने बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के कोहल निवासी कमला देवी पत्नी प्रदीप कुमार सिंह ने दूसरे के बीएड का कूटरचित अंकपत्र लगाकर नियुक्ति पा ली और वेतन प्राप्त किया। 12 फरवरी 2022 को कूटरचित अंक पत्र के आधार पर धोखाधड़ी से नियुक्ति पाने का मामला सत्यापन के दौरान उजागर हुआ। बताया कि नौकरी पाने के लिए लगाए गए 1998 के बीएड अंक पत्र का सत्यापन परीक्षा नियंत्रक सम्पूर्णानन्द संस्तृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा कराया गया तो वह दूसरे का निकला। मामले में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचना के मामले में आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Similar News