हिंदू बन प्रेमजाल में फंसाया, दो बच्चों की मां से 9 माह तक दुष्कर्म; धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गिरफ्तार

Update: 2025-03-13 03:06 GMT

मुजफ्फरनगर में नाम बदलकर महिला को प्रेमजाल में फंसाने वाले गैर वर्ग के युवक ने महिला पर बच्चों सहित धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया था। नौ माह तक दुष्कर्म किया। मंगलवार को आरोपी ने मारपीट कर बच्चे की गर्दन पर चाकू लगाकर पांच लाख रुपये वसूल किए। किसी को बताने पर बच्चों सहित हत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया गया।

कई ट्रकों का मालिक बता कर आरोपी युवक सरवट गांव निवासी माजिद ने महिला को इंस्टाग्राम पर अंश बनकर बात कर प्रेमजाल में फंसाया था। योजना बनाकर वह महिला को उसके दो छोटे-छोटे बच्चों सहित अपने साथ मुजफ्फरनगर ले आया। यहां पिछले नौ माह में महिला को अलग-अलग दो स्थानों पर किराए के कमरे में रखा।


पीड़िता ने मंगलवार देर रात नई मंडी कोतवाली पहुंच कर पुलिस को बताया कि युवक ने अपना अंश बताया, उसके साथ रहा। वह पूजा-पाठ भी करता था। इस कारण युवक के मुस्लिम होने का कभी आभास नहीं हुआ।

तीन मार्च को एक आधार कार्ड महिला को मिला, जिस पर माजिद नाम लिखा था। फोटो युवक का लगा था। इस बारे में कहने पर युवक ने महिला को बच्चों सहित मार डालने की धमकी दी। मंगलवार को महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई।

आरोपी ने बच्चे के गले पर चाकू लगाकर बैंक खाते से पांच लाख रुपये निकलवा कर वसूल किए। आरोप है कि युवक ने 9 माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था।

पीड़िता का आरोप है कि युवक उस पर बच्चों सहित धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपी को एटूजेड रोड से पकड़ गया है। पीड़िता का मेडिकल भी कराया है।

इस तरह पुलिस में पहुंचा मामला

आरोपी युवक ने मंगलवार देर शाम महिला व बच्चों से मारपीट की। पीड़िता ने क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाले अपने जीजा को फोन किया था, जो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचा था। वह सभी महिला को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंचे थे। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका अपने पति से विवाद हो गया था। युवक ने उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी करने का झांसा दिया था।

Similar News