वायरल वीडियो: BJP नेता ने RLD कैंडिडेट को दिया 2 करोड़ का ऑफर

Update: 2017-02-09 11:54 GMT
गाजियाबाद: यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होना है, इसके चलते सारे प्रत्याशी अपने चुनावी दांव चल रहे हैं। गाजियाबाद को BJP का गढ़ माना जाता है पर इस समय गाजियाबाद जिले की पांचों सीटों पर BJP का बुरा हाल है। गौतलब है कि, शुक्रवार से ही प्रथम चरण के चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी जिसके चलते सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी सारी ताकत झोंक दी है| भाजपा भी इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर काफी ध्यान दे रही है पर इसी बीच भाजपा द्वारा रालोद के प्रत्याशी को पैसे देकर मतदान से पहले बिठाने का वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो में गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा के एक समर्थक ने रालोद प्रत्याशी को दो करोड़ रूपये का ऑफर दिया है। रालोद प्रत्याशी के पुलिस में शिकायत करने की धमकी और समर्थकों के हंगामे के बाद घबराहट में भाजपा प्रत्याशी ने माफी मांगी। बता दें कि, डील सेट करने वाले प्रत्याशी की ऑडियो और वीडियो दोनों वायरल हो रहे हैं। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अभी भी इस वीडियो पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले में दोनों पार्टियों से जवाबतलब किया गया जिसमें रालोद प्रत्याशी ने स्वीकारा कि उसे करोड़ों रूपये का ऑफर दिया गया था।

बता दें कि, इस वीडियो में गाजियाबाद से विस सीट से BJP प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थक और करीबी उमेश गर्ग ने रालोद प्रत्याशी सुलतान सिंह खारी को बिठाने के लिए करोड़ों रूपये का ऑफर दिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ये विषय चर्चा में है|

रालोद प्रत्याशी सुलतान सिंह खारी ने बताया कि- सुबह साढ़े दस बजे उमेश गर्ग उनके पास में पहुंचे। कुछ देर तारीफ के पुल बांधने के बाद करोड़ों रूपये लेकर विड्रा करने की बात कही। इसके अलावा पीएम मोदी के स्टेज पर भी पहुंचाने की बात कही। इस पर जब विरोध जताया गया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो माफी मांग ली।

Similar News