मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे पहुँचने पर अपर्णा यादव को मिला आयोग का नोटिस
लखनऊ कैंट विधानसभा मे स्थित गुरुनानक फीजी कालेज मे महाविद्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कैंट प्रत्याशी अपर्णा यादव को उसमें शिरकत करने के कारण आयोग ने नोटिस थमा दिया है। एसडीएम सदर राजकमल यादव ने उन्हे तलब करते हुये पूछा है कि आपने बिना अनुमति और कालेज टाइम मे कालेज मे सभा क्यों की। अपर्णा यादव आज अपने वकील के साथ उनका जवाब देने आयोग कार्यालय जा सकती हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव