डॉ. सुनीलम का उत्तर प्रदेश दौरा कार्यक्रम तय, रिचा, जय शंकर, माता प्रसाद सहित कई नेताओं के लिए मांगेंगे वोट

Update: 2017-02-10 05:29 GMT

मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक और समाजवादी नेता- विचारक डॉ. सुनीलम का उत्तर प्रदेश का दौरा कार्यक्रम तय हो गया है। उसके अनुसार वे इन विधानसभाओं मे प्रचार कार्य करेंगे –

1.    बबीना विधानसभा – डॉ. सुनीलम 16 फरवरी को झांसी की बबीना विधानसभा मे यहा से समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार यशवीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे ।

2.    झाँसी विधान सभा – डॉ. सुनीलम 17 फरवरी को झांसी विधानसभा मे गठबंधन के प्रत्याशी के लिए के लिए नुक्कड़ सभाएं करेंगे ।

3.    सुल्तानपुर विधानसभा - डॉ. सुनीलम 18 फरवरी को सुल्तानपुर विधानसभा मे सपा के अधिकृत प्रत्याशी अनूप साँडा के लिये वोट मांगेंगे ।

4.    इलाहाबाद -  19 फरवरी को डॉ. सुनीलम इलाहाबाद पहुंचेंगे और विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्षा रिचा सिंह के लिए वोट मांगेंगे ।

5.    गाजीपुर – 21 को डॉ. सुनीलम गाजीपुर पहुंचेगे और वहाँ पर ओम प्रकाश सिंह के लिए वोट मांगेंगे ।

6.    अंबेडकर नगर – 22 फरवरी को डॉ. सुनीलम अंबेडकर नगर आएंगे और यहाँ पर कटहरी विधानसभा मे दादा जयशंकर पांडे के लिए वोट मंगेगे ।

7.    सिद्धार्थ नगर – 24 फरवरी को डॉ. सुनीलम सिद्धार्थ नगर पहुंचेंगे और यहाँ माता प्रसाद पांडे के लिए वोट मांगेंगे ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News