शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा व नियोजन मंत्री मा.श्री शैलेन्द्र यादव "ललई" जी अपने विधानसभा शाहगंज मे जनता जनार्दन के बीच पहुँच कर जनसंपर्क कर रहे है और बड़े-बुजुर्ग, नौजवान, गरीब-किसान हर कोई पुनः उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले चलने वाली समाजवादी सरकार को एकबार फिर सत्ता में लाने को लेकर उत्साहित है । शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को तरक्की की हर दिशा में आगे बढ़ता देख सबको अपनी आस साकार होते दिख रही है। समाज के हर एक तबके के मन में मा. मुख्यमंत्री जी के प्रति विश्वास की डोर और अधिक मजबूत हुयी है । कोई भी प्रदेशवासी नही चाहता इस विकास में कोई बाधा आये , हर शाहगंजवासी यह चाहता है कि हमारा शाहगंज और तीव्रता से आगे बढे, शाहगंज ने जिस तरीके से विकास की गति को पकड़ा है अब इससे भी और अधिक मजबूती की ओर बढ़े ।
मा मंत्री जी लतीफपुर , अर्गुपुरकला बनपूर्वा ,बीबीगंज,दनापुर ,अर्गुपुरकला ,कोपा ,जयनगरा ,घासमंडी ,नईआबादी ,परासीन , ईराकियाना में नुक्कड़ सभा में उपस्थित हुये तो उपस्थित लोगों ने इस बात को कहकर आश्वस्त कराया कि गाँव का हर एक वोट शाहगंज की तरक्की को जायेगा, समाजवादी पार्टी को जायेगा ।
उक्त गाँवों में जनसम्पर्क के दौरान भी लोगों ने दुहराते हुये पुनः मा. मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने को आश्वस्त कराया । तथा बड़े-बुजुर्गों ने इस बार बड़े अंतराल से विजय पताका फहराने का आशीर्वाद दिया ।
जय प्रकाश यादव