नेताजी की राह पर चले अखिलेश, किसी भी महिला को नहीं किया निराश

Update: 2017-02-12 05:58 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपने पिता और समाजवादी नेता मुलायम सिंह की आज कल नकल करते हुये देखे जा सकते हैं। आज उनके आवास 5 कालीदास पर महिलाओं का हुजूम लगा हुआ था, पुरुष भी थे, लेकिन अखिलेश यादव न केवल उन्हे अंदर बैठाने का संदेश भिजवाया, बल्कि उनकी समस्याएँ भी सुनी और निवारण करने का आश्वासन दिया। साथ मे समाजवादी पार्टी के पक्ष मे मतदान करने और करवाने की भी गुजारिश की । समाजवादी नेता मुलायम सिंह भी इसी तरह महिलाओं से जरूर मिलते रहे हैं।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News