हरगाँव के गठबंधन के प्रत्याशी मनोज राजवंशी को जिताने की डिम्पल ने की अपील

Update: 2017-02-12 11:05 GMT

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि यदि आप अपने अखिलेश भैया को इस प्रदेश का सीएम बनाना चाहते हो, तो मनोज राजवंशी को अधिक से अधिक मतों से जिता कर भेजना। हम समाजवादी लोगों की कथनी और करनी मे कोई फर्क नहीं होता है। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News