मऊ, की सदर सीट से बसपा के घोषित प्रत्याशी मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि ने आज उनका पर्चा चुनाव आयोग मे दाखिल कर दिया। आज सुबह से ही मुख्तार समर्थकों की आवाजाही से ही यह तय हो गया था कि आज मुख्तार अंसारी पर्चा भरने वाले हैं। आज पूरा मऊ नीले झंडे वाली गाड़ियों से पटा पड़ा था। पर्चा भरने के दिन ही मुख्तार अपने पक्ष मे माहौल बनाने मे कामयाब रहे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव