सुल्तानपुर की युवती की हत्या की जांच परिवारी जनों के मुताबिक करवाएँगे अखिलेश

Update: 2017-02-13 08:28 GMT

सुल्तानपुर, सुल्तानपुर मे उनके विधायक द्वारा उसी युवती की हत्या करवाने का आरोप जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने लाया गया,तो उन्होने कहा कि पहले भी इस युवती ने हमारे विधायक दीपक वर्मा पर आरोप लगाया था, हमने परिवार के मुताबिक जांच कारवाई, तो वह युवती ही मुकर गई। इस बार फिर मेरे विधायक को फँसाने की साजिश हो सकती है, लेकिन परिवार अगर सीबीआई से जांच करवाना चाहता है, तो सरकार उसके लिए भी रिकमेंट कर देगी।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News