वाराणसी, मोदी का संसदीय क्षेत्र भी बगावत से अछूता नहीं है। भारतीय जनता के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने टिकट न मिलने के कारण पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पर्चा दाखिल कर दिया है। पिछले कई महीने से अपने को भाजपा का प्रत्याशी मान कर चुनाव की तैयारी कर रहे थे। लेकिन भाजपा ने उन्हे जब टिकट नहीं दिया, तो उन्होने शहर उत्तरी से अपना पर्चा दाखिल कर दिया। इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हे बहुत समझने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने । भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अपने पर अब भी भरोसा है कि वे मान जाएँगे, और पर्चा वापस ले लेंगे।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव