न मरीज बचा, न तीमारदार, सभी मौत के आगोश मे गए समा

Update: 2017-02-14 04:48 GMT

संतकबीर नगर, हमारे घर मे जब कोई बीमार होता है, तो उसकी बीमारी ठीक हो जाए, इसके लिए उसके घर वाले कोई उपाय नहीं छोडते हैं। इसी प्रकार की एक घटना आज संतकबीर नगर मे घटी। घर के एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे गोरखपुर के गोरखधाम हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया गया, लेकिन जब तबीयत मे सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टर ने उसे लखनऊ ने लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से लखनऊ लाते समय उसकी इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि उसमें सवार मरीज व ड्राइवर सहित सभी मौत के आगोश मे समा गए । मरने वालों मे रामचन्द्र बरनवाल, सुशील, मनोज, श्वेता देवी, कमल पूगलिया, भीम बरनवाल, ड्राइवर बैजनाथ विश्व्कर्मा और फरमासिस्ट हबीबुल्ला ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News